बगहा, नवम्बर 19 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र स्थित मुसहरी गांव से शराब के नशे में धूत पति ने अपने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मुसहरी गांव निवासी अर्जुन कुमार शराब के नशे में अपनी पत्नी को मारपीट किया था। और इस शराब में इसका साला नीरज कुशवाहा भी शामिल था । बेथएलाइजर मशीन से जांच करने पर दोनों शराब पीने की पुष्टि हुई है । इस प्रकार दोनों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत बगहा बुधवार को भेज दिया गया। जीजा और साले दोनों शराब के नशे में धुत थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...