मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब के नशे में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने वाले आरोपित सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पत्नी अंजली कुमारी की शिकायत के बाद सदर थाने की पुलिस ने रामदयालु नगर स्थित उसके घर से पति को दबोचा है। फिलहाल आरोपित को थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ पत्नी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुलिस को बताया है कि पति अक्सर शराब के नशे में उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है। घटना से पूर्व भी पति ने मारपीट की थी। इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। इधर, सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...