दुमका, अगस्त 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। शराब के नशे में धुत्त पति ने धारदार हथियार से वारकर अपनी पत्नी पकू सोरेन (40) की हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार की देर शाम रामगढ़ थाना अन्तर्गत अमरपुर पंचायत के नयाचक गांव में हुई। इस मामले में हत्यारे पति लुखीराम मुर्मू फरार हो गया है। रामगढ़ थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में दुमका के पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतका के भाई जियालाल सोरेन ने बताया कि दम्पति साप्ताहिक हाट गए थे। दोनों ने हाट में शराब का सेवन किया और घर की ओर आने लगे। रास्ते में ही दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। घर आने के बाद आवेश में आकर पति लुखीराम मुर्मू ने पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घर पर महिला के पांच संतान थे। सभी भय के कारण घर से भाग खड़े ह...