फतेहपुर, मई 23 -- खागा। पड़ोसी के यहां बीड़ी मांगने के बहाने घर में घुसे अधेड़ ने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने के बाद अधेड़ मौके से फरार हो गया। परिजनों को घटना की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाई की। मामला महिचा चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। नाबालिग पीड़िता ने गुरूवार को कोतवाली पुलिस को बताया कि गांव निवासी पड़ोसी युवक कुछ दिन पूर्व ही परदेश से लौट कर आया था। बीते बुधवार रात ग्यारह बजे शराब के नशे में पिता से बीड़ी मांगने के बहाने वह छत पर पहुंच गया और सो रही नाबालिग किशोरी के साथ बदनीयती से दबोच लिया। किशोरी के शोर मचाने के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के मोहल्लेवासी बाहर निकल आए। पीड़िता के परिजनो...