पिथौरागढ़, जून 13 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट पुलिस ने पड़ोसियों के साथ अभद्रता करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि पमस्यारी निवासी केसर सिंह मेहता शराब के नशे में पड़ोसियों को गाली-गलौच कर अराजकता कर रहा है। थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और समझाने के बावजूद केसर अधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126, 135, 170 के तहत कार्रवाई की है। टीम में अपर उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...