बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- शराब के नशे में पकड़े गए गुरुजी की तबीयत हुई खराब, चल रहा इलाज थानाध्यक्ष ने कहा-तबीयत ठीक होने पर भेजा जाएगा जेल चंडी, एक संवाददाता। नगरनौसा प्रखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अमरेन्द्र कुमार को ग्रामीणों की शिकायत पर 800 एमएल शराब के पाउच के साथ नशे की हालत में शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए शिक्षक की तबीयत खराब होने पर पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। तबीयत ठीक होने पर जेल भेज दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी होनी चाहिए। रामपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शुक्रवार को नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहु...