भागलपुर, अप्रैल 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू से अंगीभूत पीबीएस कॉलेज, बांका में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, उन्हें 27 मार्च को कॉलेज परिसर से ही मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब के नशे में पकड़ा था। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी कानूनी प्रक्रिया की थी। इस मामले की जानकारी टीएमबीयू प्रशासन को हुई। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। श्रवण कुमार से कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें कहा गया है कि शराब के नशे में गिरफ्तार होना गंभीर आपराधिक कृत्य है। कॉलेज के शिक्षक से इस तरह के कुकृत्य की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। इससे विवि और कॉलेज की छवि धूमिल हुई है। साथ ही विद्यार्...