बागेश्वर, जुलाई 16 -- जिला अस्पताल के पास बुधवार को शराब के नशे में एक नेपाली मजदूर ने दूसरे को जमीन पर पटक दिया। दूसरा युवक बेहोश हो गया। यहां से गुजर रहे वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा ने घायल को अस्पताल पहुंचयाया। पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। श्रीनौला के बाद दो नेपाली मजदूरों में विवाद हो गया। एक नेपाली मजदूर ने दूसरे नेपाली को सिर के बल जमीन पर पटक दिया। इसमें नेपाल निवासी 42 वर्षीय हरक लहूलुहान हो गया। उसके सिर में चोट आई है। वह काफी देर तक बेहाश रहा। पास ही खड़े वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने घायल को लहूलुहान हालत में देखा तो बीच बचाव किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बार नेपाली किशन सिंह मलड़ा पर भी गुस्सा उतारने लगा। अन्य लोगों को देखकर वह चुप हो गया। डॉ. नसीम अहमद ने बताया कि नेपाली के सिर में चोट थी। प्राथमिक...