प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला में वेल्डिंग का काम करने वाले बिहार छपरा सीवान निवासी 33 वर्षीय मो. सद्दाम की रात को शराब पीने के बाद नाली में गिरने से मौत हो गई। सद्दाम मंगलवार शाम अंतू इलाके के भदौसी एक घर में वेल्डिंग का काम करने गया था। बुधवार सुबह उसका शव एक नाली में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सद्दाम के परिचितों ने बताया कि उसने रात को ठेके पर अत्यधिक शराब पी थी। नशा अधिक होने के कारण नाली में गिर गया और उसकी मौत हो गई। बिहार से परिजन आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...