मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- सुगौली, निज संवाददाता । शराब के नशे में नगर पंचायत के स्वच्छता प्रबंधक सहित बारह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। जिनमें एक हत्या का आरोपी भी शामिल है। स्वच्छता प्रबंधक पंकज कुमार के आवास पर शराब की पार्टी चल रही है। वहां छापेमारी कर प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्वछता प्रबंधक के बिछावन से उपयोग की गई शराब का खाली डब्बा भी बरामद किया। नगर पंचायत के स्वछता प्रबंधक की शराब के नशे में हुई गिरफ्तारी से नगर प्रशासन में खलबली मच गई। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में स्वच्छता प्रबंधक पंकज कुमार सहित अन्य बारह पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही एक अन्य मामले में हत्या के एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...