सोनभद्र, अक्टूबर 7 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप मंगलवार की दोपहर में शराब के नशे में धुत एक सिपाही का वर्दी में वीडियो वायरल हो गया। मामले की जानकारी होने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने सिपाही को पुलिस लाइन भेजवा दिया। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही चंद्रमा कुमार पुलिस लाइन में तैनात हैं। मंगलवार की दोपहर बाद मंडी के पास शराब के नशे में धुत उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सिपाही अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे बेसुध पड़ा मिला। नशे की हालत में लोटपोट रहा सिपाही लोगों के हंसी का पात्र बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीओ रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्र...