कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के बालकमऊ गांव में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात भाई को पता चला तो कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक शराब के नशे में युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। बालकमऊ निवासी अनिल कुमार (22) तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि अनिल व मझला भाई की शादी होनी थी। अनिल के पिता ओम प्रकाश उर्फ नत्थू ने बताया कि अनिल मंगलवार की रात शराब के नशे में आया। खा-पीकर वह कमरे में सो गया। देर रात मझला बेटा सतीश उठा और अनिल के कमरे की ओर गया तो देखा कि उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। छत के चुल्ले में रस्सी बांधकर फांसी लगी थी। लाश को देखते ही अनिल की चीख निकल गई। परिवार के अन्य सदस्य भागकर आए। रोन...