चंदौली, अप्रैल 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में बुधवार की रात बलारपुर गांव से बारात आई थी। बारात पहुंचने के बाद द्वारपूजा के समय डीजे पर बारातियों के साथ दूल्हा और उसके दोस्त डांस कर रहे थे। आरोप है कि दुल्हे के पिता ने भी शराब पी रखी थी। इसी बीच डांस करने के लेकर घराती और बराती में जमकर मारपीट हो गई। मामला शांत होने के बाद जयमाल के समय दुल्हे ने दुल्हन को धमकी दी कि शादी के बाद मारपीट का हिसाब किया जाएगा। इसके बाद दुल्हन ने पूरी बात परिजनों को बताई और बिना शादी के बारात वापस हो गई। डीजे पर डांस करने के दौरान जमकर लात घूंसे चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी किसी ने 112 नम्बर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद जैसे ही दूल्हा जयमा...