अमरोहा, जनवरी 2 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक निवासी प्रेमवती पत्नी रवि का आरोप है कि बुधवार रात वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। शराब के नशे में धुत आरोपी जेठ गाली देता हुआ आया और गर्दन पकड़कर उसे चारपाई से उठा लिया। जेठ ने प्रेमवती के साथ मारपीट भी की। प्रेमवती ने अपने मायके गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर को फोन कर दिया। मायके वाले रात में ही प्रेमवती को अपने साथ घर ले गए। गुरुवार सुबह मायके वाले पीड़िता संग कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...