अररिया, सितम्बर 24 -- मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज थाना पुलिस ने मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार मोहन आनंद पर प्रखंड के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी रूबी देवी, पति अनिल कुमार मंडल उर्फ बैजनाथ मंडल ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मोहन आनंद पर गाली-गलौज, दुर्व्यवहार, जान मारने की धमकी देने तथा परिवार पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी किराए पर उसके मकान में रहता है, और बीती रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर लौटने के बाद गैस सिलेंडर खोलकर घर में आग लगाने की धमकी दी। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज किया जब पति व बेटा बचाने आए तो उन पर भी रोड से हमला किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो उन पर भी गाली-गलौज...