कटिहार, अक्टूबर 7 -- मनिहारी निस शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला सहित तीन लोगों को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी में रामबली पासवान, मणिकांत चौधरी तथा तारा देवी शामिल हैं । रामबली तथा मणिकांत की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया है। घायल तारा ने बताया कि गांव के ही गोविंद पासवान शराब के नशे मे धुत आया और गाली गलौज करने लगा। इसी बीच वह धारदार हथियार लेकर रामबली तथा मणिकांत पर चला दिया । दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार रेफर कर दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि हमलावर गोविंद को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अन्य मामले में अमित को...