लखीसराय, अप्रैल 25 -- बड़हिया,एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 16 व रेलवे स्टेशन के किनारे स्थित गोलभट्ठा निवासी दो भाइ सातो यादव और गोपाल यादव को लेकर गुरुवार को थाने में बवाल काटा गया। काफी संख्या में एकत्रित हुई महिलाएं जनाधार दिखाकर हाजत में बंद दोनों भाइयों को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की। आक्रोशित महिलाओं को महिला पुलिस बल के सहयोग से थाना परिसर से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात दोनों भाइयों को न्यायालय में उपस्थित करने के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला कोर्ट भेज दिया गया। जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम नगर के वार्ड संख्या नौ निवासी कुमार सानू अपने साथी शिवदत्त कुमार के साथ उक्त दोनों भाई सातो यादव और गोपाल यादव को थाना लाकर सौंपा। जन्हिोंने थाना को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि वह जैतपुर पंचायत के गढटोला में अपने जमीन पर काम करने के ...