फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना के टड़वापुर मजरे खरगूपुर में बुधवार देर शाम शराब के नशे में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे एसआई बुद्धिमान सिंह ने बताया कि एक पक्ष के मनोज पुत्र देवनाथ पासवान और उमेश पुत्र देवनाथ पासवान, तथा दूसरे पक्ष के नरेश पुत्र बौरा, मैना देवी पत्नी नरेश निवासी टड़वापुर व सोनू पुत्र बाबूलाल निवासी देवरहट कानपुर देहात के बीच लड़ाई हुई। विवाद में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं और सभी ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...