अमरोहा, सितम्बर 12 -- मंडी धनौरा। शराब के नशे में दो युवकों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, मारपीट के बाद फायरिंग भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है। घटना बुधवार रात की है। शेरपुर मार्ग पर ग्राम खाबड़ी के निकट अंकुर निवासी ग्राम ढ्यौटी व बिट्टू यादव निवासी गांव जैथल के बीच शराब के नशे में कहासुनी होगी। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर शेरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में झगड़ा ह...