बागपत, सितम्बर 3 -- क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में मारपीट हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनो मामलों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के नंगला बड़ी गांव में सोमवार रात शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। झगड़े के दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त अमरपाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अमरपाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए भिजवाया और हमलावर की तलाश शुरू कर दी। वहीं, दूसरी घटना कस्बे में हुई, जहां बिहार निवासी श्रमिक शिवानंद दास पर पड़ोसी ने हमला कर उसे घायल कर दिया। शिवानंद को भी प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओं की तहरीर प्राप्त हो गई है...