बागपत, सितम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम शराब के नशे में हुई मारपीट में तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पहली घटना फखरपुर गांव की है, जहां दो दोस्त शराब पी रहे थे। नशे में धुत्त होने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दूसरी घटना विनयपुर गांव में हुई। यहां भी शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। नशे में धुत्त युवक ने अपने साथी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...