गुड़गांव, मई 13 -- सोहना। नगर के वार्ड-19 में शराब के नशे में धुत दामाद ने 60 वर्षीय ससुर के मुंह व सिर में धारदार हथियार से दर्जनभर हमले करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दामाद किराए के मकान का ताला बंद फरार हो गया। पुलिस लेकर घर पर पहुंची मृतक की बेटी ने बंद ताला को तोड़ने के बाद मृतक पिता का शव कमरे की फर्श पर पड़ा देखा। शहर के वार्ड नंबर 19 में किराए के मकान में रहने वाले दामाद ने सोमवार की रात को अपने 60 वर्षीय ससुर के सिर व मुंह पर नकूली हथियार से 10 12 बार हमले करते हुए हत्या कर दी। झारखंड मूल निवासी प्रभात कमल(दामाद) देर रात को मृतक ससुर के शव को बंद कमरे की फर्श पर खून से लथपथ पड़ा छोड़ मकान का ताला बंद कर फरार हो गया। मंगलवार की सुबह दस बजे गुरुग्राम से सोहना पहुंची मृतक की बेटी मिश मिल्लर पुलिस पहले पुलिस चौकी पहुंची और अपने पति ...