जमुई, नवम्बर 22 -- झाझा, निज संवाददाता। शराब के नशे में थाना पहुंचने का दुस्साहस दो युवकों को महंगा पड़ गया। गुरुवार की रात उक्त युवक थाना आए तो होंगे कोई शिकायत या फरियाद लेकर,किंतु उनके मुंह से आते शराब की दुर्गंध का झोंका ओडी के पुलिस पदाधिकारी की नाक से टकराते ही उन्होंने दोनों युवकों को हवालात के हवाले कर दिया था। इस संबंध में एसआई धर्मेंद्र कु.सिंह के आवेदन के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुरुवार की रात झाझा थाना के बलियो तेतरियाटांड़ निवासी प्रकाश यादव एवं शैर गांववासी मुकेश कु.यादव थाना आए थे। बताया कि उन दोनों के मुंह से दुर्गंध आ रही थी। बाद में स्थानीय रेफरल अस्पताल में जांच कराने पर भी उन दोनों द्वारा शराब का सेवन किए होने की पुष्टि हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...