शामली, दिसम्बर 3 -- कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पर पीड़ित युवक के परिजनों ने मौके पर पहुच कर युवक को बंधन मुक्त कराने के बाद उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मौहल्ला रायजादगान निवासी घायल अमन ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि बताया कस्बा निवासी चाट ठेकेदार रोहताश सैनी के साथ चाट के काम के लिए कुरुक्षेत्र गया था। आरोप है कि चाट ठेकेदार व उसके साथी दिनेश और कुलदीप ने नशे की हालत में उसे कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। हमले में अमन के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बंधन मुक्त कराकर कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य ...