मेरठ, नवम्बर 20 -- रोहटा। थाना क्षेत्र के गांव रोहटा में बुधवार शाम शराब के नशे में धुत युवक घर जाते समय रास्ते में तालाब में गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रोहटा निवासी दीपक पुत्र नेपाल बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए वह तालाब की ओर बढ़ा और अचानक फिसलकर पानी में गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और उसे किसी तरह बाहर निकाला। उसको सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...