नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-129 गुलशन मॉल तिराहे के पास बुधवार रात शराब के नशे में डिफेंडर चालक ने सड़क किनारे खड़ी पांच कारों और एक बाइक में टक्कर मार दी। सभी गाड़ियां टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। डिफेंडर का अगला हिस्सा भी टूट गया है।गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि सेक्टर-100 निवासी सुनील चौहान बुधवार शाम को जेवर गया था। वह रात 11 बजे के करीब घर लौट रहा था। गुलशन मॉल तिराहे के पास उसकी डिफेंडर कार अनियंत्रित हो गई। सुनील की कार एक के बाद एक करके पांचों कार और एक बाइक को अपनी चपेट में लिया। सभी कारों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आरोपी चालक ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ...