जहानाबाद, जुलाई 17 -- काको, निज संवाददाता। जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाली थाना पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से नशे की हालत में झूमते हुए पकड़ा गया। थाना प्रभारी कृष्णानंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के क्रम में गड़ेरिया बीघा गांव निवासी गुड्डू कुमार एवं सजीवन कुमार तथा लंजो गांव निवासी सियाराम यादव को शराब के नशे में धुत्त पाया गया। मौके पर ही तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...