फतेहपुर, नवम्बर 6 -- खखरेरू। थाना क्षेत्र के चंदनमऊ गांव में बुधवार को शराब के नशे में जेठ द्वारा बहू की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़िता हीरावती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर करीब तीन बजे उसका जेठ शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से उसकी पिटाई शुरु कर दी। आरोप है कि इस दौरान जेठ की पत्नी और बेटी ने भी मारपीट में साथ दिया। वायरल वीडियो में आरोपी जेठ को डंडे से बहू पर वार करते देखा जा सकता है। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वीडियो की सत्यता जांची जा रही है, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...