लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के मूड़ा बुजुर्ग में हुई किशोरी की हत्या के मामले में भीरा पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी जीजा को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मछली बनाने के विवाद को लेकर पहले उसके जीजा ने किशोरी को पीटा। इसके बाद वह डर के मारे गांव के बाहर एक तालाब के पास जाकर छिप गई। आरोपी युवक उसे तलाश करता हुआ वहां तक गया और उसी के दुपट्टे से उसका गला कसकर जान ले ली। भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया मूड़ा बुजुर्ग में मिली किशोरी की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद उसका जीजा दिनेश भागा हुआ था। पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी कि उसे बसतौला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घटना को कबूल करते हुए बताया कि वह घटना के दिन घर मे मछली लाया था, जिसे उसकी पत्नी ...