देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून में आईटीबीपी के जवान पर शराब पीकर पत्नी और बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगा है। हाल ही में शराब पीकर उसने घर के सारे कपड़े जला दिए। पत्नी और 10 वर्षीय बेटी पर तेजाब डालने की कोशिश का आरोप है। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता डीएम सविन बंसल के पास पहुंचीं। डीएम ने महिला की ई-एफआरआई दर्ज कराई। डीएम सविन बंसल ने बताया कि पति की प्रताड़ित महिला ने गुहार लगाई। बताया कि वह आईटीबीपी सीमाद्वार में सरकारी क्वार्टर में रहती हैं। पति की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है। वह हाल में छुट्टी आया हुआ है। आरोप है कि पति रोज शराब पीकर मारपीट करता है। यह भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाके के बाद बदरीनाथ धाम में हाईअलर्ट, असम राइफल्म को कमान यह भी पढ़ें- बम धमाके का खौफ, दिल्ली जाने से ही डर रहे लोग; सैकड़ों ने रद्द की यात्रा यह भी पढ़ें- ...