गिरडीह, मई 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय में सोमवार को शराब के नशे में एक पुलिस जवान द्वारा हंगामा किया गया। उसे शांत कराने पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ भी उन्होंने उलझने का प्रयास किया। हालांकि किसी तरह थाना प्रभारी ने उसे शांत कराया और अन्य पदाधिकारी तथा जवानों के सहयोग से उसे पुलिस लाइन भिजवा दिया। हो-हंगामा करने वाला जवान गिरिडीह पुलिस बल का आरक्षी रंजीत कुमार यादव है। रंजीत साहिबगंज का रहनेवाला है। वहीं दूसरे तरफ इस मामले को एसपी डॉ बिमल कुमार ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने कहा है कि जवान रंजीत द्वारा समाहरणालय भवन में शोर-शराबा एवं हंगामा करने की घटना संज्ञान में आयी है। त्वरित कार्रवाई करते हुए जवान रंजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले के विस्तृत ज...