झांसी, नवम्बर 13 -- झांसी संवाददाता। झांसी। के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ट्रेन में हंगामा करने वाले युवक को रेल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने ट्रेन में पूरी रात बवाल काटा। युवक शराब के नशे में इस कदर चूर था कि पुलिस के सामने भी वह लड़खड़ाता रहा। यात्रियों ने रेल पुलिस को युवक की हरकतों की जानकारी देते हुए उसे सबक सिखाने की मांग की। लोगों ने बताया कि हंगामें के दौरान उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी उलझ गया और सीट पर ही थूकने लगा। दरअसल, नई दिल्ली से चलकर झांसी के रास्ते चेन्नई जाने वाली ट्रेन नंबर 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस बुधवार को अपने निर्धारित समय रात 9.05 बजे नई दिल्ली से चली थी। यहीं, से एक युवक ट्रेन के स्लीपर कोच S-5 में सवार हो गया। ट्रेन आगे बढ़ी तो युवक ने उसके टॉयलेट में जाकर शराब पी, फिर लोअर बर्थ नंब...