लखीसराय, अप्रैल 28 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार कि संध्या खैरी गांव के समीप से पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रक को जप्त किया है जहां पुलिस ने ट्रक जप्त करने के साथी ही शराब के नशे में चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित से जानकारी लेने पर बताया गया कि गिरफ्तार चालक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत भीमसेन बीघा गांव निवासी देवनंदन यादव के पुत्र शिवन कुमार के रूप में किया गया है उक्त गिरफ्तार चालक से एस आई रश्मिरथी द्वारा चालान को दिखाने को कहा गया जहां चालक के पास चालान नहीं था जिसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...