बुलंदशहर, फरवरी 8 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जालखेड़ा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में एक घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। पीड़ित पिता के चेहरे पर भारी वस्तु से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव जालखेड़ा निवासी विष्णु पुत्र स्व.गुलाब सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह 5 फरवरी को अपने घर में था। आरोप है कि उसी दौरान गांव का ही सचिन नशे की हालत में उसके घर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने सचिन की हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने आक्रोशित होकर उसे एवं उसके पुत्र लवकुश के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। देहा...