लखीसराय, जनवरी 17 -- कजरा,एक संवाददाता। शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तारी के बावजूद शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक आशुतोष मिश्रा एवं कजरा शिक्षांचल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टाली विशनपुर के शिक्षक कालीचरण मंडल पर अब तक किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं होने से प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले के सामने आने के बाद भी संबंधित विभागों की चुप्पी से आम लोगों में रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों सरकारी कर्मियों को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की सूचना सार्वजनिक होने के बावजूद न तो उन्हें निलंबित किया गया और न ही विभागीय जांच शुरू की गई। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है और आम नागरिकों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। स्थानीय लोगों और ...