एटा, अप्रैल 4 -- पुलिस लाइन में हैंड कांस्टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा किया। साथी कर्मचारियों ने जब शांत करने की कोशिश की तो उन्हें भी खरी खोटी सुना डाली। अधिकारियों के लिए भी अपशब्द कहे है। कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस लाइन में हैंडकांस्टेबल हरीशं चद्र तैनात हैं। यह काफी दिनों से सस्पेंड चल रहे है। आरोप है कि गुरुवार को वह शराब के नशे में पुलिस लाइन में पहुंच गए। पुलिस लाइन में गाली गलौज कर करने लगे। आसपास के लोगों ने जब इन्हें समझाने की कोशिश की तो अभद्रता करने लगे। आरोप है कि पुलिस के अधिकारियों के लिए भी अपशब्द कहे। शांत करने की कोशिश करने वालों को धमकी दे डाली। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसआई राजकुमार सिंह ने हरीशचंद्र के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट...