गोरखपुर, सितम्बर 2 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के सनगद गांव में शराब के नशे में गाली देने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। कैंपियरगंज के सनगद गांव में सोमवार की रात करीब 9 बजे गांव का विजय शराब पीकर आया और परशुराम के घर जाकर गालियां देने लगा। वह ऐसा कई बार कर चुका है, लेकिन कल शाम को लाठी लेकर दरवाजे पर खड़ा होकर गालियां देने लगा। जब विरोध किया तो वह लाठी से मारने लगा। बुजुर्ग पिता छुड़ाने आए तो उनको भी कई लाठी मार दिया। उसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। लाठी व ईंट पत्थर चलने लगा, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...