कन्नौज, दिसम्बर 24 -- तालग्राम, संवाददाता। नशे में दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में दंपति समेत तीन लोगों के विरुद्ध थाना तालग्राम में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम असेह निवासी बिंदेश पुत्र श्रीचंद्र बाथम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के गौरव व हिमांशू नशे में धुत होकर उनके दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर पीड़ित का भाई व मां बचाव के लिए पहुंचे, तभी गौरव की पत्नी नन्हीं भी मारपीट में शामिल हो गई। घटना के दौरान शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपित गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपित...