फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की हत्या गाली देने के विवाद में हुई थी। थाना एका पुलिस एवं सर्विलांस पुलिस ने प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की हत्या में शाम एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मामले में दो और अभियुक्तों की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान हत्याभियुक्त को धारू पुल से गोपालपुर की ओर जाने वाली नहर की पटरी से पकड़ा। पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम क्षेत्रपाल पुत्र नन्नू सिंह बताया है। वह सुजायत पुर थाना एका का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि प्रेम शंकर उर्फ छुटकू नगला भारा का रहने वाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...