नोएडा, सितम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख क्षेत्र के मिल्क लच्छी गांव के पास शराब के नशे में धुत युवकों ने अपनी कार पर फायरिंग की और कार सवार एक युवक को गोली लगने की सूचना पुलिस को दे दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सादुल्लापुर गांव निवासी राहुल पहलवान ने गुरुवार की दोपहर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई को किसी ने गोली मार दी है। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मिल्क लच्छी गांव के समीप घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस को चार युवक नशे की हालत में मिले। कॉल करने वाले राहुल ने पुलिस को बताया कि वह कार में सवार होकर सादुल्लापुर गांव निवासी अपने दोस्त यश नागर के घर से वापस लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने कार पर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलि...