बुलंदशहर, मई 14 -- जहांगीराबाद पुलिस ने तीन दिन पहले गांव कुदैना जयरामपुर के जंगल में हुए विक्रम हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो शराब के नशे में विक्रम द्वारा आरोपी के भाई की बचपन में पिटाई करने और उससे चप्पल उठवाने की बात कहते हुए खिल्ली उड़ाई थी। इसके अलावा नशे की हालत में बार-बार स्कूटी रूकवाकर गाली-गलौच की गई। इसके चलते आरोपी दरांती से विक्रम की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली है। मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 10 मई को जहांगीराबाद के गांव कुदैना जयरामपुर में विक्रम पुत्र करन सिंह निवासी गांव टिटौटा का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई बॉबी ने कोतवाली जहांगीराबाद में चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति स...