सोनभद्र, मार्च 17 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही गांव में शनिवार को होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए गए एक व्यक्ति की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। जिससे हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मुसही गांव निवासी संजय विश्वकर्मा पुत्र अलगू विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने घर से कुछ दूरी पर होली मिलन समारोह से वापस आ रहा था। उसी बीच घर से कुछ दूर पहले चौराहे पर रोक कर जबरदस्ती शिवा पुत्र विजय, राजा पुत्र दयाशंकर, दीपु पुत्र राम सागर, पंचू पुत्र काशी, भोदु पुत्र लल्लु, निवासी मुसही ने शराब पिकर मारने पीटने लगे व मां बहन की भदी भदी गाली दिया। मारपीट के दौरान मेरा बाया हाथ फ्रैक्चर कर दिया। सोर गुल मचाने पर धमकी दिया गया की थाने पर ज...