नोएडा, अक्टूबर 9 -- शराब के नशे में कार सवार महिला ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर शुक्रवार को कार चला रही महिला ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आरोप है कि महिला शराब के नशे में कार चला रही थी। पीड़ित युवक की हालत गंभीर है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी जीवा ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका भाई राहुल शुक्रवार की रात बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा से ड्यूटी करके गांव को लौट रहा था। जब उसकी बाइक दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पहुंची तो तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। आरोप है कि शराब के नशे में महिला कार को चला रही थी। घटना के बाद आरोपी महिला म...