एटा, नवम्बर 20 -- शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इनमें झगड़े के बाद जमकर पथराव हुआ। पथराव, मारपीट में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने 19 आरोपियों तथा दूसरे पक्ष ने 22 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो समुदाय का मामला होने के कारण पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। मामले की जांच की जा रही है। थाना जलेसर के गांव नगला मितन निवासी आकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 नवंबर को भाई राजू परिवार के चाचा तेज सिंह को दावत के लिये बुलाने गए थे। आरोप है कि गांव के ही बादशाह शराब पीकर बैठे हुऐ थे जो भाई को देखकर गालियां देने लगे। दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि थोडी देर बाद ही बादशाह, इसके घरवाले नूरसलाम, आविद, समीर, अजीम, कालू सहित 19 आरोपी आए और पथराव शुरु कर दिया, जिसमें पवन, रंजीत, अरुन, कन्हैया,...