लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में घर लौट रहे व्यक्ति पर हमला करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पर लाठी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। कुम्हारन टोला निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 नवंबर की शाम उनके पिता ओमप्रकाश काम से लौट रहे थे। रास्ते में बांकेगंज रोड के पास मारवाड़ी की दुकान के सामने पहले से मौजूद कानू अवस्थी पुत्र कमलेश अवस्थी निवासी कुम्हारन टोला ने नशे की हालत में उनके पिता पर लाठी से सिर पर वार कर दिया। हमले में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...