सीवान, दिसम्बर 4 -- भगवानपुर हाट। शराब के नशे में उपद्रव मचाने पर बड़कागांव के एक पियक्कड़ को दूसरी बार पकड़कर जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया पियक्कड़ बड़कागांव का विधुशेखर सिंह बताया जाता है। मंगलवार की रात शराब पीकर उसके द्वारा उत्पात मचाए जाने से आजिज होकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। डायल 112 की पुलिस ने उसे पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार पियक्कड़ दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उसके एफआईआर दर्ज कर बुधवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...