रुडकी, जून 5 -- रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर ई-रिक्शा चलाते दो वाहन चालकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके वाहन भी सीज कर दिए हैं। वहीं सड़क पर शराब पीते दो युवक भी पुलिस ने पकड़े हैं। पुलिस ने इन पर भी कार्रवाई की है। एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने दो ई-रिक्शा चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों की ई-रिक्शा को सीज कर दिया। पुलिस ने रहीमपुर और गणेशपुर निवासी ई-रिक्शा चालकों पर एमवी ऐक्ट में कार्रवाई की। इसके अलावा पुलिस ने सड़क पर शराब पीते दो युवकों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ भी पुलिस अधिनियम मे कार्रवाई की है। साथ ही इन्हें चेतावनी भी दी

हिंदी हिन्...