मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब के नशे में धुत होकर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक महिला ने अपने पुत्र के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया। पीड़ित महिला पावर हाउस मेहता कॉम्प्लेक्स इलाके की रहने वाली है। पुलिस को उन्होंने बताया है कि पुत्र प्रभात कुमार उर्फ छोटू हमेशा शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता है। इससे पूर्व वह शराब के नशे में पकड़ा जा चुका है। वहीं, फिर से पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के शिकायत पर उसे पकड़ा गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...