जमुई, दिसम्बर 8 -- सोनो, निज संवाददाता शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबियों को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया कि शनिवार को संध्या गस्ती के दौरान स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मुख्य मार्ग के पैनवाजन दुर्गा मंदिर के नजदीक शराब के नशे में दो लोग हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही संध्या गश्ती पर निकले एसआई अनूप कुमार व पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर दोनो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबियों की पहचान बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ गांव निवासी लाले हांसदा व निकलेश हांसदा के रूप में की गई है। एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में दोनों के अल्कोहल सेवन की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दी गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...