भदोही, फरवरी 15 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक परसीपुर के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने का काम किया। दावा किया जा रहा था कि मृतक शराब का सेवन किए हुआ था, जिससे गिरने के कारण चोट लगने पर जान चली गई। थाना क्षेत्र के निदूरपट्टी गांव निवासी नंदलाल शर्मा के 35 वर्षीय बेटे आलोक शर्मा शुक्रवार की सुबह किसी काम से चौरी बाजार की ओर गए थे। परसीपुर रेलवे फाटक के पास अचेत होकर गिर पड़े। आसपास केलोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद अचेतावस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस को ब...